राम राम गुरुजी शिव शरणम् गुरुजी आपका कोटि कोटि धन्यवाद ।
अमृत संजीवनी साधना के बाद,केदारनाथ साधना शुरु की। लम्बी गहरी सांसे लेता रहा,कुछ देर बाद ठण्डक का एहसास हुआ।कोई व्यक्ति बैठे दिखाई दिए।ब्लैक होल दिखाई दिए,एक गहरी ग्रीन ऊर्जा दिखाई दी।दो व्यक्ति दिखाई दिए जो मुझे उत्साहित कर रहे थे।शिवगुरु की छवि धुंधली दिखाई दे रही थी दो-तीन छवियां दिखाई दी।उसके बाद बर्फ चारों ओर दिखाई दी।कोई व्यक्ति आगे चले जा रहे थे,मैं उन्हे जाते हुए देख रहा था। उनके सिर पर एक महा सर्प को देखा।पूरे साधना के दौरान सांसे लेता- छोड़ता रहा,मन्त्र जप करता रहा।गुरुजी बीच बीच में आपकी बातें मन में चल रही थी। गोल्डन एनर्जी दिखाई दी।मुझे अपने दाहिने हाथ पर काले तिल दिखाई दिए,मेरा हाथ घूम गया,और एसा स्पष्ट रूप से लगा कि वो केदारनाथ भगवान की शिव लिंग पिण्डी पर गिरे। अन्त में कुछ चींटियां दिखाय दी।चींटियाँ बहुत बडे आकार की थी।
आदरणीय श्री गुरुदेव ,अपना आशीर्वाद और कृपा प्रदान करने के लिए आभार धन्यवाद