गुरुदेव आप की असीम कृपा से आज घर बैठे केदार नाथ भगवान के दिव्य दर्शन का शौभाग्य प्राप्त हुआ और दिव्य साधना समन्न हुआ उसके लिए आप का कोटि कोटि धन्यवाद
मंदिर के प्रवेश द्वार पे नंदी महराज का दर्शन करने के बाद जैसे ही मंदिर द्वार में प्रवेश किया तो एक दिव्य ज्योति का दर्शन हुआ उसके बाद मंदिर के और अंदर जाने पे भगवान केदारनाथ दिव्य शिवलिंग का दर्शन हुआ उनका अभिषेक करने के बाद जैसे ही शिव अर्चन के लिए बैठा और मंत्र जप शुरू करके बाह्म कमल को अर्पित किया उसके कुछ ही पल में मेरे आज्ञा चक्र पे शिवलिंग से एक दिव्य ज्योति आनी शुरू हुई और धीरे धीरे मेरे में फैल गई उसके बाद मेरा पूरा शरीर बिल्कुल शीतल से हो गया और मंत्र जप चलता रहा कुछ देर बाद मैंने देखा कि शिवलिंग के चारो तरफ से नमः शिवाय मंत्र को निकलते हुए देखा और काफी देर तक मंत्र जप के और थोड़ी देर बाद फिर मैंने देखा शिव लिंग के शिर्ष पर रखे ब्रह्मकमल के ऊपर से अंतिरिक्ष से एक दिव्य प्रकाश आते हुए दिखाई पड़ा और कुछ मिनुट्स तक दिखाई देने के बाद भगवान शिव के हाँथ पे सिर रखे लेटे हुए मुद्रा में दिव्य दर्शन का शौभाग्य प्राप्त हुआ
और मैन हमेशा अपने आप को आपके साथ शिवार्चन करते हुए पाया
ये सब आपकी कृपा से संभव हुआ
साधना बाद शरीर में ये अलग ही तेज पाया
गुरुवार इस समय मेरे पास आपके लिए सबसे बड़ा उपहार स्वरूप देने के लिए राम राम है उसे स्वीकार करे
सभी को मैं कोटि कोटि बंदन अभिनंदन करता हूँ
सभी का कोटि कोटि धन्यवाद
||राम राम||