शिव ने मुस्कुराके कहा तुम आ गयी…. गौरी का अनुभव

शिव गुरु को राम-राम गुरु जी को राम राम गुरुजी आज की साधना केदारनाथ मानस साधना आनंद पूर्वक भगवान शिव माता पार्वती को भोजन करते हुए देखा था उनके मुंह में भोजन कोई खिला रहा था साधना में बहुत आनंद आ रहा था गुरुजी आपकी मुख मंडल पर एक एक तेज सा चमक रहा थ और शिव गुरु मुस्कुरा रहे थे और कुछ देर बाद कह रहे हैं कि तू आ गई फिर एक कोई दिव्य महिला दिखाई दी उनके बाल सिर से पैर तक लंबे थे बहुत घने बाल थे उनके बालों में मैं कंघा कर रही थी शरीर में एनर्जी खूब महसूस हो रही थी गुरु जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शिव शरणम

Advertisement