आकाश में उड़ने लगी… शैलबाला का अनुभव

राम राम गुरुजी
मैं शैलबाला आज की साधना में बहुत बड़ा शिव लिंग दिखा शिव लिंग मे शिव गुरु के दर्शन हुए, भगवान शिव मां के साथ थे, मां का चेहरा अस्पष्ट थी, और ब्रम्ह कमल से ढके हुए थे, कुछ समय के बाद दोनों एक हो गए, भगवान शिव सोच कर देखने से मां दिखाई देते थे, मां सोच कर देखने से शिव गुरु दिखाई देते थे, ऐसा लगातार हो रहा था, मुझे लगा कि समय हो गया है, घड़ी देखने पर १५ मिनट बाकी था, मंत्र जप चल ही रहा था, फुल भी चढ़ा रही थी, फिर से आंख बंद करके ध्यान लगाने पर मेरा शरीर शुन्य हो गया, और कोई मुझे ले गया, लेकिन कोई नहीं दिखा, मैं आकाश में उड़ने लगी कुछ देर बाद आवाज सुनाई दी, आज के लिए इतना काफी है, 8 बजे चुका है।
धन्यवाद गुरु जी
शिव प्रिया दीदी जी धन्यवाद
शिव परिवार के सभी को राम राम,
धन्यवाद

Advertisement