शिवलिंग मणि सा चमकने लगा…. कुमुद का अनुभव

राम राम गुरु जी सादर चरण स्पर्श,🌹🕉🙏🏻आज अभिषेक के समय भगवान शिव के साथ माता पार्वती को देखा।दोनों मुझे अभिषेक करते ध्यान से देख रहे थे।लेकिन मैं अभिषेक करते रही। शिवलिंग के ऊपर मणि सा चमकने लगा।सुनहरी किरणें कुछ समय के बाद फैलने लगती थी ।मुझे बीच मे लगता था किआज मेरा ध्यान भटक रहा है।मैंने आपको सहायता के लिए कहा, आप वहां किनारे आसन पर बैठे दिखे।फुल चढाते गई, अचानक ध्यान हटा आँखें खुल गई।8बज रहा था।धन्यवाद गुरु जी👏

Advertisement