संतो ने आशीर्वाद दिया… गौरी का अनुभव

शिव गुरु को राम-राम गुरु जी को राम राम प्रणाम गुरु जी आपके आशीर्वाद से साधना बहुत अच्छे से हुई केदारनाथ मंदिर में साधना करते हुए कुछ समय के लिए मैं किसी गुफा में प्रवेश कर गई थी वहां पर भगवान शिव माता पार्वती को नित्य करते हुए देखा फिर कुछ देर बाद वहां से कोई मुझे लेकर आया और बोला कि अभी आपका शिव अर्चन पूरा नहीं हुआ है शिव अर्चन पूरा कर लो कमल पुष्प भगवान शिव को अर्पित कर लो फिर वहां से आने के बाद केदारनाथ बाबा को शिव अर्चन कर रही थी तो वहां पर भी शिव माता पार्वती सफेद वस्त्र में दिखाई दिए फिर कुछ देर बाद बहुत सारे संत वहां पर आए और मुझे आशीर्वाद दिए वहां भोजन करते हुए भी दिखाई दिए उसके बाद ऊपर से फूलों तरह कुछ ऊपर से गिर रहा था सिर पर आकर गायब हो जा रहा था फिर बहुत सारे शिवलिंग केदारनाथ बाबा के चारों तरफ दिखाई दे रहे थे शिव शरणम गुरुदेव आपका बहुत-बहुत धन्यवाद गुरुदेव प्रणाम

Advertisement