माता महालक्ष्मी का लाल साड़ी में दर्शन हुआ…. जय श्री

राम राम गुरुजी, मैं जयश्री आज मैने केदरानाथ के मंदिरका पूरा दर्शन हुआ।फिर नंदी महाराज का दर्शन हुआ।प्रणाम करने के लिए मैं आगे हुए तो नंदीजी मेरे आगे चले मैं पीछे चली।तो सामने माता माहेश्वरी के राइट हाथ में अस्त्र था।आशीर्वाद के रूप में दर्शन हुआ।देवी माता के वाहन का भी दर्शन हुआ एक बार टाइगर, तो एक बार लायन दिखाई दिया।नंदीजी को प्रणाम करते मैं मंदिर में गई।दीपक का दर्शन हुआ।गर्भगृह में शिवलिंग का दर्शन हुआ ।बाद में गुरूजी के साथ शिवार्चन को शुरुआत की, जैसी ही ब्रह्मकमल अर्पण करने लगी तो सभी मंदिर में गोल्डन एनर्जी दिखाई दी।और मेरा थर्ड आय चक्र में दबाव आया।एक बड़ी मोठी भैस काभी दर्शन हुआ।मुझे एकटक देखती थी।बाद में उंच कमान जैसे थी।उसमे माता महालक्ष्मी का लाल रंग की सारी में दर्शन हुआ।बाद में उंच जैसा शिखर के दर्शन हुए बाबा का भी दर्शन हुआ।गुरुजी लाइन में कूछ लोगों के गले मे फूल की माला डाल रहे थे मेरा नम्बर आया तो गुरुजी रुख गये।मैं जरा गुमसुम हो गयी।गुरुजीनी मेरे सामने हाथ मे माता महालक्ष्मी का सोने का लॉकेटदिखाया। उसके साथ फूल की बहोत बड़ी माला पहनाई।गुरुजी बहोत चमत्कारी अनुभव आया,सिर्फ आपकी और शिवप्रियादीदी कि वजह से।

Advertisement