गुरू जी राम राम 🙏🙏🙏
आज के साधना के दौरान सर्व प्रथम जब मैं नंदी जी का चरण स्पर्श कर रहा था, उसी समय उनके मानव रूप में दर्शन हूआ ।
लम्बा-चौड़ा शरीर, मोटा पेट उनका दर्शन कर के बड़ा अच्छा लगा। उसके बाद अखंड ज्योत का दर्शन कर के जैसे ही गर्भगृह में पहूंचा मेरा पुरा शरीर और रोम रोम शिहर उठा और अपने सम्पूर्ण शरीर में उर्जा का प्रवाह महसूस किया । उसके बाद विधि पूर्वक शिवार्चण सम्पन्न किया ।
गुरू जी सदैव कृपा दृष्टि बनाये रखें ।