शिवलिंग पर एक किनारे तेज मणि सा चमक रहा था…. कुमुद

गुरु जी राम राम, आज शिवार्चन के समय गणेश जी पलभर के लिए शिवलिंग पर दिखे।मैं मंत्र के साथ पुष्प चढा रही थी,मुझे एक साधु पीले वस्त्र जटा मे, दिखे जो शिवलिंग के पास हाथ जोड़ कर मंत्र पढ रहे थे, उनकी उचाई एक बित्ते की थी।शिवलिंग के पास बरफ से ढके सीढी उपर जा सकें था।शिवलिंग के उपर बडें से चमकदार चक्र बार बार घुम रहा था।शिवलिंग मे एक कटोरी साईज का गहरा गड्ढा दिखा, जिसमें दूध भरा था।सिर के उपर बहुत भारी लग रहा था।आज मंदिर के सीढिय़ों से बहुत लोगों को आते देखा।शिवलिंग पर एक किनारे तेज मणि सा चमक रहा था।आंख खुल गई 8बज रहा था।धन्यवाद गुरु जी।

Advertisement