नमः शिवाय गुरुवे
राम राम गुरुजी
राम राम शिवप्रिया दीदी जी
जब ऑनलाइन क्लास मई माह में शुरू हुई थी, तो पहले ही दिन शिवप्रिया जी ने हम साधकों को मृत्युंजय शक्ति से जोड़ा था। उसी वक्त मेरे थर्ड आई चक्र पर हलचल ,दबाव महसूस हुआ था।उसके बाद दूसरे दिन में अपने काम में व्यस्त था, तो दिन में मेरा तीसरा नेत्र चक्र बाइब्रेट होने लगा।पहले मुझे लगा कि कई बार जिस तरह शरीर के दूसरे अंग फरकते हैं यह भी ऐसे ही होगा लेकिन बड़ी देर तक यह क्रम चलता रहा तो मुझे विश्वास हो गया कि मेरा तीसरा नेत्र बाइब्रेट कर रहा है जो अब से पहले कभी नही हुआ।उसके बाद मै जब भी मृत्युंजय प्राणायाम साधना करने बैठता हूँ तो मेरे थर्ड आई चक्र पर काफी एनर्जी महसूस होती है।
आभामण्डल को बुलाना,छूना, उसे उपचारित करना,उर्जित करना और उसे वापिस भेजना अच्छे से सीख गया हूं।
शिव शरणं