राम- राम शिवप्रिया दीदी
🙏🙏 🌹 हर हर महादेव ।
मन्त्र संजीवनी विद्या बहुत चमत्कारी है ।समय समय पर गुरु जी और शिव प्रिया दीदी उर्जा चक्र और ग्रह संजीवनी मन्त्र,मणिपुर चक्र लाक करना ,पैन्क्रयाज उपचारित करना,।गले का सुरक्षा कवच बनाना,फेसबुक पर बताते रहते हैं ।मै फेसबुक पर से ही सिख कर दो वर्ष से लगातार कर रही हूँ ।वर्तमान समय में मेरे ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल है ।आज मै ग्रह संजीवनी मन्त्र के उपचार के कारण ही सुरक्षित हूँ । दूसरे लोगों को भी कराया है।पहली बार करते ही उन्हें भी चमत्कारी लाभ हुआ है । इस समय नेटवर्क प्रोब्लम होने के कारण ही ऑनलाइन क्लास में थोड़ी परेशानी होती है ।
राम राम गुरु जी 🙏🙏शिव शरणम्।
You must be logged in to post a comment.