संजीवनी शक्तिपात: मां की लंबी बीमारी में आराम, रुके काम बने …विवेक कुमार शुक्ल भोपाल

WhatsApp Image 2020-06-20 at 1.52.03 PM
सभी को राम राम
संजीवनी शक्तिपात जिस दिन से सीखा हूँ तब से मै अपनी माँ पे प्रतिदिन शक्तिपात कर रहा हूँ जो बीमारी मेरी माँ को कई सालों से परेशान करती आ रही थी। अब बीमारी दम तोड़ने लगी है, अब माँ को आराम मिलता जा रहा है।
दूसरा मैं अपने ऊपर कर रहा हूँ तब से मुझे बहुत शांति मिल रही और मेरे रुके हुये बहुत से काम बड़ी आसानी से हो गए।
जिस जिस पे मैन ये दिव्य शक्तिपात किया सभी जगह से मुझे सकारात्मक रिजल्ट मिला।
जहां तक मैं जानता हूँ और भी कई संत महात्माओं से सुना है मृत्युंजय विद्या की साधना को कई कई वर्ष बीत जाते है कोई सफल होता है तो कोई नही
तब सोचो जिस जिस को ये दिव्य ज्ञान गुरुवार और शिवप्रिया दी के माध्यम से मिला वो कितने नासिब वाले है शिवप्रिया दी कि साधना के बारे में सब ने सुना और पढ़ा भी है की वो कितनी मेहनत से इस दिव्य ज्ञान को अर्जित की है हम सभी को बैठे बिठाये ये ज्ञान गुरुवर और शिवप्रिया दी प्रसाद स्वरूप दिए है। मैं इस दिव्य ज्ञान को प्राप्त कर सका उसके लिए मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूँ और सदा गुरुवार और शिवप्रिया दी का आभारी हूँ*।

Advertisement