गुरु जी राम-राम शिव शरणम आज मैं अभी 12 लोगों का शक्तिपात किया उन 12 लोगों का तत्काल रिजल्ट मुझे प्राप्त हुआ वह सभी कॉल करके मुझे बताएं कि मैं ठीक हो चुका हूं एक महिला के गले में दिक्कत थी तीन-चार दिन से अभी हो पहले से बहुत ठीक है एक व्यक्ति के कमर में दर्द था पिछले कई दिनों से वह भी ठीक हो गया और एक को बुखार कई दिन से आ रहा था वह भी अभी ठीक है और एक व्यक्ति को उलझन हो रही थी और वह बहुत परेशान था उसके ऊपर शक्तिपात किया वह भी अभी ठीक है और दो महिलाएं आपस में लड़ तिथि पिछले आठ-दस वालों से उनके ऊपर मैं दो-तीन दिन से शक्तिपात कर रहा हूं और वह भी अभी पहले से बहुत ठीक हैं लड़ाई झगड़ा उनके घर में नहीं हो रहा है और एक व्यक्ति के ऊपर में शक्ति पाठ किया उसने ₹151 मुझे दिया मैं उसे कुछ भी नहीं बोला था फिर भी मैं मना कर रहा था फिर भी उसने मुझे पे फोन पर पैसा डाल दिया और एक महिला एक डिप्रेशन की शिकार थी 2 दिन उसके ऊपर शक्तिपात किया अभी वह भी महिला ठीक है हर किसी को कोई न कोई दिक्कत थी गुरुदेव वह सभी शक्ति पास से ठीक हुए गुरुदेव आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शिवप्रिया दीदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शिव शरणम गुरु शरणम
You must be logged in to post a comment.