गुरुदेव मैं सौभाग्यशाली ,जो आप से और शिव प्रिया दीदी से मन्त्र संजीवनी सीख पाया।
मन्त्र संजीवनी से मेरा आत्म विश्वास बढ़ा।एक दिन पेसाब करते हुय जलन होती थी वो ठीक हो गई ,अब नही होती। सकारात्मकता बढ़ गई है।
मेरी माँ और मेरी बहन को दोनों की तबियत खराब थी। मेरी बहन को गले में infection हो गया था,अब उनको आराम है।
मेरी माँ को भी गले में इन्फेक्शन था,उनका भी इन्फेक्शन ठीक हो गया। साथ में शरीर का भारीपन भी हल्का हो गया है।
तीन दिन पहले मेरे मुझे बहुत तेज खांसी थी, वो संजीवनी शक्तिपात से ठीक हो गई ।
कल मेरी माँ की तबियत खराब थी तो मैने उन पर संजीवनी शक्तिपात किया कुछ ही समय में उनकी तबियत ठीक हो गई । आज भी संजीवनी शक्ति पात किया,आज उनकी तबियत और ठीक हुई है।
कोटि कोटि धन्यवाद आदरणीय श्री गुरुदेव।शिव प्रिया दीदी कोटि कोटि धन्यवाद।
हमें एसी दिव्य विद्या प्रदान करने के लिए।
शिव गुरु का कोटि कोटि धन्यवाद।
You must be logged in to post a comment.