संजीवनी शक्तिपात: याददाश्त वापस आने लगी…भोलानाथ, दिल्ली

maxresdefault (1)
राम-राम गुरुदेव को राम राम कोटि कोटि प्रणाम शिवप्रिया दीदी को राम राम कोटि कोटि प्रणाम गुरुदेव मंत्र संजीवनी शक्तिपात से बहुत सारे लोगों का भला हो रहा है गुरुदेव आपके आशीर्वाद से एक महिला लगभग 55 वर्ष की थी उनकी याददाश्त और दिमाग बहुत कमजोर था मेरे मित्र की बहन की सास हैं वह हर रोज घर से कहीं बाहर घूमने चली जाती थी हमको कुछ पता नहीं रहता था नहाना है खाना है घर आना है या नहीं आना है घरवाले उन्हें बुलाकर वापस ले आते थे हर रोज का या पैसा था पिछले कई सालों से यह चल रहा था गुरुदेव उनका पिछले 3 दिनों से मैं आपके आशीर्वाद से उनका शक्तिपात किया और अब वह हर रोज सुबह उठ कर नहाती हैं अब घर का सारा कार्य करती हैं और खाना पीना खा कर पूरा दिन घर पर ही रहती हैं गुरुदेव संजीवनी शक्तिपात से बहुत सारे लोगो का इससे फायदा हो रहा है और गुरुदेव जब से आपने यह दिव्य संजीवनी शक्तिपात आपके विद्या हमें आपके द्वारा प्राप्त हुई है तब से आज तक हमने बहुत सारे लोगों पर शक्तिपात किया और उन सभी का रिजल्ट बहुत अच्छा है और उन सभी लोगों के जीवन में सुख प्राप्त हो रहा है गुरुदेव ऐसे सक्षम बनाने के लिए आपको अनंतकोटी कोटि धन्यवाद

Advertisement