संजीवनी शक्तिपात:भूत बाधा से राहत मिली …कुलदीप गायना जोधपुर

WhatsApp Image 2020-06-25 at 6.14.22 PM

राम राम गुरु जी
राम राम शिवप्रिया दीदी
मैं कुलदीप गायना जोधपुर राजस्थान से ।संजीवनी शक्तिपात का अनुभव 2। गुरूजी कल हमारे गाँव में एक धार्मिक आयोजन(हनुमान जी की मूर्ति स्थापना) था।वहां अनुष्ठान चल रहा था उस समय एक महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी तथा अजीब सा व्यवहार करने लगी ।वहां मौजूद एक पुजारी ने उसे झाङा दिया पर वो ठीक नहीं हो रही थी ।काफी देर तक ऐसा चलता रहा सब लोग परेशान होने लगे ।मैंने किसी को बिना बताये उस पर संजीवनी शक्तिपात किया शिवगुरूजी व आपकी कृपा से वो धीरे धीरे शांत होने लगी तथा थोङी देर में बिल्कुल सामान्य हो गई।
ऐसी अनमोल विद्या प्रदान करने के लिए आपका शिवप्रिया दीदी का शिव गुरु जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
कोटि कोटि प्रणाम ।
हर हर महादेव शिव शरणम्

Advertisement