राम राम गुरु जी शिवपप्रियाजी नमन ।सँजीवनी शक्तिपात करके पति के गुस्से को शांत किया है। गुस्से के कारण हम दोनों मे अनबन रहती थी अब सब ठीक हो गया है।
मेरी भाजी के दाँत मे दर्द था। उस पर सँजीवनी शक्ति पात किया ,जिसमें अब उन्हें दर्द नहीं है ।मेरे पास रूद्राक्ष नहीं है अतः मैं संजीवनी शक्ति का उपयोग अधिक नहीं करती हू।
नमन शिवपप्रिया जी,नमन गुरु जी।बहुत बहुत थन्यवाद।