राम राम गुरूदेव सादर चरण वंदन।
हमारे पङोस के खेत में फसलकी सुरक्षा हेतु (झटका मसीन बैटरी से करंट प्रवाहित करना )लगाया हुआ था जिससे एक खरगोश को करंट लग गया उसके पिछले पैर पैरालाइज हो गये चल नहीं सकता था ।दो दिन से वो देखभाल कर रहा था तथा उसने मुझे बताया कि आप वन विभाग में भिजवा दीजिये ये ठीक नहीं हो रहा।क्योंकि मैं वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण की संस्था से जुड़ा हुआ हूँ तो अक्सर घायल वन्यजीवों के लिए मेरे पास फोन आया करते हैं ।मैंने उसे बताया आप इसे चारा पानी दो यह 2-3दिन में ठीक हो जायेगा । उसी समय मैंने संजीवनी शक्तिपात किया तथा दो दिन लगातार करता रहा ।आज सुबह मेरे पङोसी ने बताया कि खरगोश ठीक होकर जंगल में भाग गया ।
ये सुनकर बहुत आनंद आया मैंने भगवान शिव का संजीवनी शक्ति का आपका व शिवप्रिया दीदी का धन्यवाद किया । ऐसी अनमोल विद्या प्रदान करने के लिए आपका व शिवप्रिया दीदी का पुनः कोटि कोटि धन्यवाद। हर हर महादेव शिव शरणम्।
You must be logged in to post a comment.