संजीवनी शक्तिपात: 3 साल से मरा पैसा मिल गया…. सुशील।

987c24fa-1e92-4c5e-9338-b7feed2dc226
शिव गुरु को राम राम गुरुदेव को राम राम गुरुदेव आपके आशीर्वाद से मैं अपना शक्तिपात लगातार दिन में 2-3 बार करता हूं गुरुदेव कल मुझे एक ग्राहक ने अचानक फोन किया उस ग्राहक के यहाँ मेरा पैसा 3 साल से बाकी था मैंने उनको लगातार 1 साल तक पैसे के लिये फोन कर रहा था मेरा पैसा नहीं दे रहा था फोन भी नहीं रीचिव करता था मैं थक कर छोड़ दिया कि अब पैसा नहीं देगा लेकिन कल अचानक मुझे फोन कर मुझसे खाता नबर मांग कर पैसा भेज दिया है।
गुरु देव ये सब आपकी कृपा से ही हुआ है गुरुदेव आपका औऱ दीदी को बहुत बहुत धन्यवाद।
शिव शरणम
गुरु शरणम

Advertisement