राम राम गुरु जी, 🙏🙏🌹राम राम शिव प्रिया दीदी, 🙏🙏🌹 हर हर महादेव,
गुरु जी आपके आशीर्वाद और ग्यान मार्गदर्शन से मेरे जीवन का अंधकार मिट गया है। ग्रह संजीवनी उपचार और संजीवनी शक्ति पात से मेरे जीवन की समस्याएं भी कम हो गई है और पूजा पाठ भी सफल हो रही है। जबकि आपका टी.वी. पर प्रोग्राम देखने और आप का ग्यान मार्गदर्शन मिलने से पहले मेरे जीवन में कष्ट, परेशानी, समस्याएं जैसे, प्रारब्ध, पित्र दोष,वास्तु दोष, ग्रह नक्षत्रों की पीड़ा, सम्बन्धी कष्ट, समस्याएं ही थी। लेकिन अब मै सुख का अनुभव करती हूँ। गुरू जी आपके बारे मे मै समाज के लोगों बताती हूँ। संजीवनी शक्ति पात भी कर रही हूँ। यही सोचती हूं मुझे आपके ग्यान मार्गदर्शन और आशीर्वाद बहुत समय पहले मिल जाता, बहुत अच्छा था। जीवन के आखिरी पड़ाव आकर मिला , परन्तु गुरु जी आपके आशीर्वाद से शेष जीवन भी विशेष बन जायेगा।
हर हर महादेव, शिव शरणम्
You must be logged in to post a comment.