संजीवनी शक्तिपात: बुखार व सिर दर्द ठीक हुआ…मनोज कुमार , हसायन, हाथरस

WhatsApp Image 2020-07-21 at 7.37.01 AM

राम राम गुरूजी।
मैने ऑन लाइन संजीवनी शक्ति सीखा। उसके बाद मेरी पत्नी को बहुत तेज बुखार आ रहा था व सिर दर्द हो रहा था। मैने संजीवनी शक्तिपात किया तो मेरी पत्नी का बुखार व सिर दर्द पूरी तरह से ठीक हो गया । अब तबीयत पूरी तरह से सही है।
मुझे संजीवनी शक्तिपात सिखाने के लिऐ शिवप्रिया दीदी का कोटि कोटि धन्यवाद।

Advertisement