राम राम।
कल एक महिला का फोटो हमारे पास आया जो पिछले दो-तीन साल से बहुत परेशान थी उनको खांसी बहुत आती थी और शरीर में दर्द रहता था हम उस महिला को नहीं जानते सिर्फ इतना जानते हैं कि वो राजस्थान की थी किसी ने मेरे पास उनका फोटो दिया था कि उनका शक्तिपात कर दो हमने उनके ऊपर शक्तिपात कल रात को किया।
आज उन्होंने हमारे पास कॉल करके बताया कि भैया जिनका आप उपचार किए हो वह पहले रात को सो भी नहीं पाती थी और कल रात को खूब अच्छी तरह से उन्हें नींद आई और आज उनको कोई खांसी नहीं आई और अभी बिल्कुल ठीक हैं।
गुरुदेव संजीवनी शक्ति पात एक अचूक विद्या है जिसे तत्काल परिणाम प्राप्त हो रहा है गुरुदेव और दीदी गुरु शिवप्रिया दीदी का आशीर्वाद हम पर सदा बना रहे यह सब आपके द्वारा दी गई विद्या का चमत्कार है और आपका आशीर्वाद हम पर सदा बना रहे शिव शरणम गुरु शरणम
You must be logged in to post a comment.