रत्नों से जड़ा गेट दिखाई दिया और शेष शैय्या पर भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी दिखाई दी…………दिनेश कुमार मिश्रा, सुरत
राम राम गुरूजी।।।आज महालक्ष्मी साधना में पहले आप के दर्शन हुए उसके बाद भगवान शिव गुरु के दर्शन हुए उसके बाद दो बड़ी बड़ी आंखें दिखाई दी उसके बाद रत्नों से जड़ा गेट दिखाई दिया और शेष शैय्या पर भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी दिखाई दी।।।। साधना में खुब आनन्द आया। गुरु जी आप सकोटि धन्यवाद है ११/१/२१
तीन बार घुंघरू की आवाज सुनाई दी…………. दिनेश कुमार मिश्रा, सुरत
राम गुरूजी आज महालक्ष्मी साधना में तीन बार घुंघरू की आवाज सुनाई दी लाल कमल पर माता महालक्ष्मी अकेली दिखाई दी मंत्र जप के समय मेरे सारे रोम रोम खड़े हो रहे थे आभामंडल पर दबाव महसूस हो रहा था समुद्र दिखाई दे रहा था गुरु जी आपका सकोटि धन्यवाद है १२/१/२१
पेट और ह्रदय के आस पास जैसे छोटे छोटे कीड़े घूम रहे थे………..दिनेश कुमार मिश्रा, सुरत
राम राम गुरूजी आज महालक्ष्मी साधना में रोते अपने आप खड़े हो रहे थे पेट और ह्रदय के आस पास जैसे छोटे छोटे कीड़े घूम रहे थे गुरु जी आपका सकोटि धन्यवाद है १३/१/२१
साधना में जलता हुआ दीपक दिखाई दिया और कलश दिखाई दिया…………दिनेश कुमार मिश्रा, सुरत
राम राम गुरूजी आज महालक्ष्मी साधना में जलता हुआ दीपक दिखाई दिया और कलश दिखाई दिया है गुरु जी मेरे सौभाग्य चक्र पर जैसे आइस रख दिया हो ऐसा कुछ सेकेंड के लिए लग रहा था गुरूजी आपका सकोटि धन्यवाद है १४/१/२१
महालक्ष्मी का कमल दिखाई दिया, रत्नों का गेट दिखाई दिया………… दिनेश कुमार मिश्रा, सुरत
राम राम गुरूजी।।।।आज महालक्ष्मी साधना में खुब आनन्द मिला दो बार हाथी दिखाई दिया महालक्ष्मी का कमल दिखाई दिया उस पर सफेद रोशनी दिखाई दी रत्नों का गेट दिखाई दिया गुरुजी आपका सकोटि धन्यवाद है १५/१/२१
लक्ष्मी सम्मोहन साधना पूर्ण अनुभूति, ( पूरे 5 दिनों की )
-ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
साधना के समय मन खुश था…………..ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
–11/01/2021 राम राम गुरुजी कोटि कोटि प्रणाम 🌹🙏🌹 गुरुजी आज मै मंत्र जाप किया बीच बीच में मंत्र भुल जा रही थी फिर याद आ जाता था कितने बार सुर्याए नमः मुंह से निकल जा रहा था साधना के समय मन खुश था । है मेरे गुरु देव mujhpar दया करने के लिए अनंत कोटि धन्यवाद।
मा लक्ष्मी जी, मा दुर्गा जैसी मेरे हिर्दय में दिखाई दिए……….. ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
12/01/2021 राम राम गुरुजी कोटि कोटि प्रणाम 🌹🙏🌹 गुरुजी जी आज जब साधना सुरु किए तब मेरा मन खुश था एक बार मा लक्ष्मी जी या मा दुर्गा जैसी मेरे हिर्दय में दिखाई दिए मंत्र जाप करते करते अचानक गुरुजी मन बेचैन हो गया लास्ट के आधाघंटा बचा हुआ था तब मन बहुत बेचैनी बढ़ गई और लगातार बढ़ती ही गई इस कारण गुरुजी 10 मिनट पहले ही उठना पर गया,बेचैनी कमर के नीचे पैरों तक थी। मन भटकता रहता था। गुरुजी मुझ शिष्या पर दया सदैव करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद गुरुजी
भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी के दर्शन हुए मन पूरा दिन खुश रहा………………ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
13/01/2021 राम राम गुरुजी कोटि कोटि प्रनाम Lakchmi साधना अनुभूत गुरुजी आज मुझे गणेश जी दिखाई दिय , मा lakchmi जी के तो दर्शन हुआ मन खुश है गुरुजी और पूरे दिन man खुश रहता है। अनंत कृपा बरसाने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद् 🌹🙏🌹
मंत्र जाप करते करते स्वप्न में चले जाते है पिर वापस आ जाते है…………. ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
14/01/2021 गुरुजी आज मंत्र जाप करते करते स्वप्न में चले जाते है पिर वापस आ जाते है गुरुजी आज अनुभूति कुछ समझ नहीं आया।
आप अपनी कृपा आशीर्वाद सदैव बनाए रखे गुरुजी मूझपर दया करे।
देवी माँ के अपने पास होने का एहसास हो रहा था ……………..ममता पंडित, जिला वैशाली, बिहार
15/01/2021 राम राम गुरुजी कोटि कोटि प्रणाम 🌹🙏🌹 गुरुजी आज बहुत आनंद आ रहा था में भी बहुत खुश है मा के अपने पास होने का एहसास हो रहा था बीच बीच में गुरुदेव कुछ देवता ही दिखे, एक पल छिर सागर में भगवान विष्णु मा दिखाई दिए शिव गुरुजी उपस्थिति हर छन येहसास दे रही थी, अपनी अमृत किर्पा करने के लिए अनंत कोटि कोटि धन्यवाद मेरे गुरुजी लव यू गुरुजी सदैव अपने चरणों से लगा कर रखें।
महालक्ष्मी साधना विधान की अनुभूतियां
चन्दा मालाकार, वर्धा महाराष्ट्र,
चन्दा मालाकार, वर्धा महाराष्ट्र,
11/01/2021 आज साधना में अच्छा ध्यान लगा परन्तु कुछ विशेष अनुभूतियां नहीं हुई।
12/01/2021 आज साधना में ध्यान अच्छा लग रहा था लेकिन मैं बहुत डोल रही थी, फिर मैंने अपने को कंट्रोल किया।
13/01/2021 आज की साधना की शुरुआत में ही ऐसा महसूस हुआ कि कोई आसपास चल रहा है। बाद में मां लक्ष्मी के अलोकिक दर्शन हुए। मां घर पर गहनों के साथ पिली साड़ी में पूर्ण श्रंगार के साथ पधारे। वे पल मन को बहुत ही आनन्दित करने वाले रहे।
14/01/2021 आज महासाधना में मुझे गौमाता के दर्शन हुए। मेरे सभी चक्रों में ऊर्जा का संचार हुआ। मैं अपने आप ही कपालभाति प्राणायाम करने लग गई। साधना सम्पन्न होने के लगभग आधा घंटा पहले मुझे हिचकी आने लगी जो कि साधना समाप्त होने तक होती रही।
15/01/2021 आज महासाधना में साधना शुरू होने के कुछ समय पश्चात हीं मुझे पानी की लहरों की आवाज सुनाई देने लगी। फिर मुझे एक विशाल समुद्र सा दिखाई दिया जिसमें भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मीजी शेषनाग पर बैठे हुए दिखाई दिए। कुछ समय बाद में मुझे दो किन्नर हरी साड़ी पहने हुए दिखाई दिए जो किसी के घर को तोड़ने वाले लोगों से बचाने का प्रयास कर रहे थे। गुरुजी ये महासाधना मन को बहुत ही आनन्दित , प्रसन्नचित और मन को मोहने वाली रहीं। गुरुजी आप को और भगवान शिवगुरु को केटि कोटि प्रणाम।
महा लक्ष्मी साधना अनुभूति
Duration – 11th January to 15th January
Nidhi Gupta Harihar karnatka
Guru ji पांच दिन की साधना अच्छे से संपन्न हुई. मन बहुत प्रसन्न रहा 🌹🙏
Guru ji is बार साधना में visuals to ज्यादा नहीं दिखे लेकिन एनर्जी Flow की अनुभूतियों का एहसास अब तक है
11th January यानी 1st day मंत्र जप निरंतर चला बीच बीच में गहन ध्यान भी लगा कुछ कुछ समय थोड़ी uneasiness थे gastritis की problem भी काफी थी लेकिन मंत्र जप में विघ्न नहीं हुआ 🙏🌹आपका साथ व आशीर्वाद निरंतर बना रहा. माता लक्ष्मी का एहसास था जैसे वो सामने बैठी हों 🌹🙏
12th January. साधना में बहुत ही अलग अनुभूति हुई गुरु जी जाप आरंभ करते ही सहस्रार पर इतना दबाव था कि सहन करना पड रहा था. ऊर्जा का flow सहस्रार से मूलाधार चक्र की ओर cycles में हो रहा था third eye चक्र आज्ञा चक्र पर लगातार sensation the. Vishudhi चक्र पर व मणिपुर चक्र पर energy काफी duration के लिए रुक रही थी कुल मिलाकर मुझे ये लगा कि ज़मी हुई ऊर्जाओं को जबरदस्ती धकेला जा रह था. आप हर दम साथ the गुरु जी. mata लक्ष्मी का प्रतिबिंब भी सामने है ऐसा feel होता था. सब कुछ एनर्जी form में ही feel हो रहा tha. कुछ कुछ आकृति सामने आती थी फिर उनके हाव भाव बदलते हुए दिखते थे फिर गायब हो जाती थी
पूरा दिन बहुत ही हल्का महसूस हुआ मन भी प्रसन्न था गुरु जी 🙏🌹
13th
एनर्जी Flow सहस्रार पर heavy ही था. Third eye चक्र व आज्ञा चक्र पर लगातार feel हो रहा था बाकी सब जगह smooth था. थोड़ा uneasiness थीं
14th
साधना ache से हुई भरपूर एनर्जी Flow था. राम नाम सुनाते हुए बहुत ही आलौकिक अनुभूति हुई सिहरन व कंपन दोनों महसूस हुए.
15th.
बहुत ache से हुई साधा गुरु जी. कभी नरसिंह स्वरूप के विशाल दर्शन हो रहे थे कभी हनुमान जी के विशाल रूप के अनन्त भुजाओं वाले तो कभी माता के विशाल स्वरूप के दर्शन हुऐ. Last मे बहुत ही आनंद के क्षण the जब शिव माता माहेश्वरी सहित नारायण लक्ष्मी सहित मेरे अन्दर समाते महसूस हो रहे थे कुबेर देव जी Kalash सहित……… बहुत मन से प्रसाद बनाया व देवी को अर्पित किया तब भी आलौकिक अनुभूति थी गुरु जी. किन शब्दों में आपको धन्यवाद कहूं नहीं जानती. जब आप connectivity बना कर रखते हों वो समय अनमोल हो जाता है आंके बंद करते से ही ध्यान में चले जाते हैं.. आपका कोटि कोटि वंदन V आपको कोटि कोटि नमन गुरु जी. आप हमेशा स्वस्थ रहें व शिव कार्य में संलग्न रहे ऐसी ही परम शिव से प्रार्थना है कोटि कोटि धन्यावाद गुरु ji 🌹🙏
Guru ji काल आपके द्वारा बताई गई विधि से सौभाग्य स्वास्तिक बनाया व main door पर लगा दिया