अप्सरा साधना जुलाई 2021 – 04 जुलाई, 21

देवी ने बोला कि माला उठायो और मेरे गले में डालो, मुझे किसी का आभामण्डल स्पष्ट महसूस हुआ उसमें ,मैने वो माला देवी के गले में देखी……... नीरजा।
राम राम गुरुजी। कोटिशः कोटिशः आभार जीवन के इतने भव्य अवसर को प्रदान करने के लिए। मेरी कल की साधना भी बेहद सुखद,प्रेमपूर्ण,उत्साहपूर्ण रही। कल पूरा दिन सुबह से मेरे अंदर उत्साह था कि आज कुछ विशिष्ट दिन है और विशिष्ट होगा रात्रि साधना में । रात्रि साधना शुरू करने पर देवी रम्भा तुरन्त आ गयी ।कल मैने उनके बैठने के लिए एक चेयर रखी थी और उसके आगे उनके चरणों के लिए एक और छोटा स्टूल था। कमरे में गुलाब के इत्र की सुगन्ध ,जैसा देवी ने निर्देश दिया सभी कुछ वैसा किया। मैं जब तैयार हो रही थी तो मेरे मन मे विचार आया कि क्या मैं अच्छी लग रही हूं? साधना शुरू होने पर देवी ने उस स्टूल पर अपने चरण रखे और चेयर पर बैठ गयी । उन्होंने एक लाइट पिंक रंग की ड्रेस पहनी थी और एक बड़ी सुंदर माला उनके गले में पहले से ही थी। मैने उनसे आग्रह किया भोग स्वीकारने का ,उनसे पूछा कि आपको व्यवस्था पसन्द आयी😊।आपके निर्देश पर गुलाब की माला है ,इसे भी धारण करें मुझे कृतार्थ करें और मुझे अपना सानिध्य प्रदान करें। इस पर देवी ने बोला कि माला उठायो और मेरे गले में डालो । मैने ऐसा ही किया ❤️ गुरुजी कुछ सेकेंड को मेरे हाथ एक जगह स्थिर हो गये। मुझे किसी का आभामण्डल स्पष्ट महसूस हुआ उसमें ,मैने वो माला देवी के गले में देखी ।उसके बाद देवी ने बोला कि इसे अब तुम पहनो। मैने वैसा ही किया । उन्होंने बोला आज से हमारा संबधं एक हुआ। मैने तुम्हे “सखी” के रूप में स्वीकार किया। यह मेरा आशीर्वाद और वचन दोनों हैं। तुम जब भी बुलायउँगी ,मुझे सोचोगी मैं सहायता के लिए आ जाऊंगी। मुझे सम्रद्धि ,ऐश्वर्य,सुख,ख्याति सब प्रदान करूँगी। मेरे अच्छे लगने के विचार को पकड़कर वह बोली कि आज से अपने को छोटा नही समझना ,क्योंकि मेरी नज़र तुम पर पड़ी है। समस्त ब्रह्मांड की नजर तुम पर है। तुम्हे जो भी देखेगा आज से उसे तुम सुंदर ही दिखोगी। तुम अपनी सभी चिंताएं मुझे दो 🌹🌹।उसके बाद उन्होंने मेरे गले को स्पर्श किया और मेरे lips पर kiss किया। बेहद रोमांचकारी 😍।उसके बाद उन्होंने मुझे बोला कि तुम सेवा को सरवोपरि रखना । खूब लोगो की सेवा करो। मै तुम्हारे माध्यम से अपनी उर्जायें प्रवाहित करूँगी। 1वर्ष के भीतर तुम्हारे जीवन का कायाकल्प कर दूंगी। यह सभी जब मैं सुन रही थी तो गुरुजी मेरे आस पास बहुत जोर से धम्म धम्म की आवाज हो रही थी। उसके बाद व्व थोड़ी देर के लिए गायब हो गयी। मैने आवाज लगाई तो बोली कि तुम्हारे लिए आज से काम शुरू करने हैं बहुत सारे । मन्त्र करो 😊। फिर थोड़ी देर बाद पुनः आ गयी और मैंने अपने रिश्तेदारों से जुड़े समस्या और निदान उनसे पूछे जो कि उन्होंने स्पष्ट मार्गदर्शन किया। मैने पुनः से उनसे कल की साधना के लिए विशेष आग्रह पूछा तो उन्होंने बोला कि अगले साधना समाप्ति दिन तक सफेद फूलो की खुश्बू वाली माला, कमरे में तुम्हारे अलावा साधना काल तक कोई न आये,और हर रोज ऐसे ही तैयारी जैसे आज करि। और क्या तुम कल मेहंदी लगा सकती हो ? मैने बोला जी।❤️🌹।फिर वो बीच बीच में कही जा रही थी ,पर आवाज लगाने पर मेरी बात का जवाब भी दे रही थी। कुछ देर बाद मैंने देखा कि बहुत सारे पत्थर कोई उठा रहा है ,सूखे फूल भी। और पीछे हरियाली है ,नए फूल भी लग रहे हैं। उसके बाद एक आवाज मुझे सुनाई दी कि यह तुमने अच्छा नही किया? तुम रोज प्रत्यंगिरा का मन्त्र करती हो,सुरक्षा मन्त्र भी करती हो ,और देवी भी सिद्ध हो गयी तुम्हें। गुरुजी यह सुनकर मुझे बेहद डर लगा । और तभी मैने देखा एक बूढ़े से व्यक्ति के साथ देवी कुछ डिसकस कर रही है। वह दोनों मेरी तरफ देख रहे हैं। बूढे व्यक्ति ने देवी को बहुत सारे चाकू और तलवार दी और देवी घोड़े पर बैठकर तलवार लेकर निकल गयी किसी को मारने। उसके बाद मैंने अंदर से बहुत सारे अजीब से लोग निकलते देखे,एक तो मैने चेहरे पर चोट के निशान भी देखे। कुछ चोर भी थे जो पिट रहे थे। किसी ने बोला उन्हें की भाग जायो और दुबारा मुड़कर भी नही देखना। गुरुजी मुझे इसके बाद अपने सीधे साइड पर अलग सा हल्कापन का अहसास हुआ। फिर देवी कुछ देर पुनः से मेरे बिस्तर पर बैठी ,मुझे निहारती रही। मुझे मन्त्र जाप कहने को बोलती रही। साधना समाप्त होने पर उन्होंने मुझे पुनः बोला कि तुम आराम से अब सो जाओ। ❤️❤️❤️❤️❤️❤️।गुरुजी यह साधना के दिन इतने दिव्य ,रोमांच से भरे होंगे यह मेरी कल्पना भी नही थी। आपको धन्यवाद । यह साधना में सफलता हेतु ।

कुछ जाप हुए ही थे कि पायल जैसी आवाज़ आने लगी ……….. नरेन्द्र धार्मिक
गुरुदेव जी 3/7/21 राम राम रम्भा अप्सरा साधना रात्री 11:08 पर सुरुआत की कुछ जाप हुए ही थे कि पायल जैसी आवाज़ आने लगी फिर जाप पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरा मन जाप में ही लगा दिया कुछ जाप और होते गए फिर नीद के कुछ जाप कुछ जागते हुए जाप पूरा किया धन्यवाद

आज खुली आंखो से अनुभव किया वह पीछे खड़े हो कर एक हल्की सी मुस्कान दे रही थीं …………. ANUPAM CHAKRABORTY. 🌹 JABALPUR
date 4/07/21 ❤️❤️ ❤️🕉️🕉️🕉️ अनुभूति आज ऐसा प्रतीत हो रहा था सारे चक्र move ho रहे थे आज कहा ले मैं तेरे लिए आ गईं हू आज जब साधना खत्म की तो मेरे मन में उन्हें पा लेने की अभिलाषा प्रस्फुटित थी उनका प्रत्याक्षीकरण चाह रहा था वह मेरे पीछे खड़ी थीं जब मैं दो घंटे की साधना के बाद उठा तो मैंने पाएं आयात का व्हाइट कलर की ड्रेस में यह में आज खुली आंखो से अनुभव किया वह पीछे खड़े हो कर एक हल्की सी मुस्कान दे रही थीं आज ऐसा लगा की बादल गरज रहे हो और बीजली chamak rahi थीं साधना स्टार्ट हुई ऐसा लगा कोई हस रहा किसी ने रूम में उत्तर दिशा की दीवार से कोई प्रवेश किया, पायल की आवाज़ से इंगित किया की में था मौजूद हुं💐💐💐💐💐💐💐💐💐आज तारीख जिस कमरे मे सो रहा प्रातः 4:30 am 5June21, mere body ko किसी ने छुआ मैं गहरी नीद में था पूरे शरीर को स्पर्श किया किसी ने अचानक थोड़ा डर गया था फिर सोया फिर हुआ लाखों ish bar nahi laga डर 💐💐💐💐💐💐💐💐💐shivsaranam

गुरु जी आप की आवाज के साथ मंत्र जप शुरू किया आपकी आवाज के साथ ऐसा लगा कि कोई और भी गुनगुना रहा है……… अनुराधा ऋषिकेश
गुरु जी राम राम आज तीसरे दिन की साधना में सुबह से ही सारे दिन बस देवी के ध्यान में मगन रही रात 10.45पर साधना शुरू हुई
गुरु जी आप की आवाज के साथ मंत्र जप शुरू किया आपकी आवाज के साथ ऐसा लगा कि कोई और भी गुनगुना रहा है
फिर आवाज आनी बंद हो गई सारा ध्यान मंत्र पर केंद्रित रहा सुबह पूजा के समय भगवान को तिलक करने के बाद अपने कुमकुम लगा रही थी तो अचानक हाथ भरी हो गया और आंखें बंद थी हाथ माथे तक नही पहुंच पा रहा था फिर जबरदस्ती लगाया 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

आज की साधना में लगातार ठंडी आनंद दायक उर्जाये आ रही थी……. Shailendra, Ulhasnagar
04/07/2021 Ram. Ram Guruji Aaj ki sadhana me lagatar thandi thandi alhad dayak urjaye aa rahi ek ghante ki sadhana ke bad achanak sar me tej dard hua aur dard itna jyada tha ki muze mantrajap rokana pada thodi der aaram karke mantra jap purn kiya Dhanyawad guruji

गुरुदेव , शरीर उसी तरह हिल रहे थे शरीर ऊपर की तरफ खींच रहा था ………… ममता पंडित ग्वालियर
राम राम गुरुजी कोटि कोटि प्रणाम 4/07/21 देवी राम्मफा अपशरा साधना साधना बहुत अच्छे से हुआ गुरुदेव , शरीर उसी तरह हिल रहे थे शरीर ऊपर की तरफ खींच रहा था आज भी नाचने जैसा हो रहा था थोड़ा सा शरीर देवी ने हिला ही दिया मन खुश है आज की यू अनुभूति हुई
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

साधना में दो बार ऐसा हुआ की माथे पर कोई स्पर्श हुआ है…….. Pankaj Kumar Gupta from Naini, Allahabad.
Ram Ram Guruji 🙏🙏🙏- Kal 4-7-21 ki sadhna kay anubhav. Kal 12 baje raat mantra jaap shuru kiya. Kal dard ki dawa khai thi parantu dard kay karan baitha nahi jaa raha tha. Badi mushkil se adhleti awastha mein mantra jaap1:30 baje tak kiya,jisme kai baar neend bhi aayi. Par phir 1:30 se2:30 baje kay dauran puran chaitanya ho kar mantra jaap kiya haath jod kar. Pura sharir jhoom raha tha aur dard gayab ho gaya. Beech mein do baar aisa laga ki mathe par koi sparsh hua. Aap ko koti koti naman.

देवी रम्भा सोना और हिरा बरसा रही थी और देवी मेरे शरीर में प्रवेश कर गयी……… sunita devi, samastipur bihar
Date 4/07/2021 🙏🙏🥰🌹🌹🌺🌺🌸💐💐Ram ram guru ji anbhuti aaj ki aapke aawaj se mantr chalu ki guru ji 😊bahut der tak mantr chalu hi raha uske baad guru ji halka halka sarir me shiharne ka mahsus hua us ke baad devi rambha upar se ghara se sona hira barsa rahi thi us ke baad devi rambha mere sarir me laga ki parves kar gai or thore der tak esther the us ke baad pure sarir me gan ganaya kar pure sarir me thanda mahsus hua or mai hasne lagi or thorde hi dar ke baad mahsus hua ki mere Samne idr white dress me khare the or kuch dar tak khare rah gaye ❤ or guru ji us ke baad chale gye puja karte samaye tak antim,antim devirambha mere sarir me rah gayi 🌹love ❤you guru ji❤love you devirambha 🙏🌹🌹🌺🌺💐guru ji aap hampe aisehi kripya bnaye rakhe or guru mai aap se vinati karti hu ki aap mughe darsan kara dijiye shiv sarnam,guru saranam ⚘🌷❤🌷🌹🌺💐🌻🌻aapka koti koti dhanywad 🌹guru ji ❤😊

देवी की पायलों की आवाज छन छन खूब जोर जोर से सुनाई दे रही थी मानो कि एक साथ कई सारे घुंघरू बज रहे हो ………..भोलानाथ दिल्ली
4 जुलाई 2021 विषय अप्सरा साधना शिव गुरु को राम-राम गुरु जी को राम राम शिव शरणम गुरुदेव आपके आशीर्वाद से 4 जुलाई की अप्सरा साधना बहुत ही आनंद पूर्वक संपन्न हुई गुरुदेव साधना करते समय कुछ देर के बाद देवी का आगमन शुरू हो गया और देवी साधना कक्ष में आई और मैं मंत्र जाप कर रहा था और देवी की पायलों की आवाज छन छन खूब जोर जोर से सुनाई दे रही थी मानो कि एक साथ कई सारे घुंघरू बज रहे हो और पूरे साधना कक्ष में गुलाब की खुशबू खूब आ रही थी 2 घंटे की साधना में कोई साधना में देवी हमारे आस पास ही थी और कई बार गुदगुदी करती थी और पितांबरी बार-बार हटा दे रही थी मैं गुरु अपना मंत्र जाप करने में लीन था और मंत्र जाप पूरा होने के बाद जब सोने गया उसके बाद भी देवी आई थी और मेरे शरीर में टच कर रही थी फिर अचानक मैं उठ कर बैठ गया और साधना करते समय गुरुदेव भगवान शिव का दर्शन दो बार हुआ और भगवान शिव जैसे देवी बार-बार हमारे पास भेज रहे थे ऐसा मैं बंद आंखों से देख रहा था यह दृश्य गुरुदेव बहुत ही आनंद पूर्वक संपन्न हुई गुरुदेव मन अभी भी पसंद है त्रिदेव आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शिव शरणम

मुझे बहुत तेज गुलाब की इत्र की बहुत तेज सुगंध आई, मेरी नाक उस सुगंध से भर गई तो मैने देवी को मन ही मन प्रणाम किया ……………. Ashish Tanwar,Punhana,Haryana .
04/07/21 रंभा अप्सरा अनुभूति- राम राम आदरणीय श्री गुरुदेव😊💐🙏🥀🌹,कल रात की साधना निर्विघ्न संपन्न हुई।मगर पूरी साधना में असहजता रही,शरीर में जकड़न महसूस होती रही। कुछ विशेष अनुभव नही हुआ। हाँ,आज सुबह लगभग 9:30 am पर मैं अकेला बैठा हुआ था।तो मुझे बहुत तेज गुलाब की इत्र की बहुत तेज सुगंध आई,मेरी नाक उस सुगंध से भर गई।तो मैने देवी को मन ही मन प्रणाम किया,और मन ही मन स्वागत भी किया।थोड़ी देर तक सुगंध बराबर आती रही।फिर सामान्य वातावरण हो गया। धन्यवाद आदरणीय श्री गुरुदेव।
आपकी कृपा और आशीर्वाद बना रहे।मार्गदर्शन करे।

गुरु जी अपने आसपास ऊर्जाओं की Feeling हो रही थी ……….. Nidhi Gupta Harihar karnatka
राम राम गुरु जी श्री चरणों में प्रणाम गुरु जी🌹🙏 Kal की साधना अच्छे से संपन्न हुई गुरु जी अपने आसपास ऊर्जाओं की Feeling हो रही थी गुरु जी us दौरान हवा भी tez चल रही थी बारिश भी हुई मंत्र जाप आपकी voice में निरंतर चल रहा था बीच में दो बार आंख खुली. आपका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद हरदम बनाए रखिए गुरु 🙏🌹

मैंने साधना में मंत्र जाप करना शुरू किया उसी क्षण देवी अप्सरा मेरे पास बैठ गए ……….. हरविंदर सिंह देहरादून
शिव गुरु को राम-राम गुरुजी कोटि-कोटि प्रणाम अप्सरा साधना 4 जुलाई 2021 गुरुजी रात की अप्सरा साधना आनंद पूर्ण संपन्न हुई जैसे ही मैंने साधना में मंत्र जाप करना शुरू किया उसी क्षण देवी अप्सरा मेरे पास बैठ गए और मेरे साथ मंत्र जाप शुरू कर दिया और बार-बार मेरे कानों में गुनगुना रही जब तक मैं मंत्र जाप करता रहा वहां देवी मेरे ही कमरे में रही आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

एक पल की लिए मुझे मधुर संगीत सुनाई दिया, पायल की आवाज बीच बीच में सुनाई दे रही थी,किसी ने एक बार पीठ पे बहुत ही कोमलता से स्पर्श किया हो ऐसा महसूस हुआ ………………………… आदित्य कुमार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
04/07/2021 रंभा अप्सरा साधना अनुभूति राम राम गुरुदेव शत शत नमन🙏🙇🏻‍♂️🌹🙇🏻‍♂️🙏गुरुजी आपकी कृपा आशीर्वाद से आज की साधना अच्छे से संपन्न हुई, एक पल की लिए मुझे मधुर संगीत सुनाई दिया, पायल की आवाज बीच बीच में सुनाई दे रही थी,किसी ने एक बार पीठ पे बहुत ही कोमलता से स्पर्श किया हो ऐसा महसूस हुआ,मंत्र जप रात के 10:20 से लेकर 12:20 तक चला,अपनी कृपा आशीर्वाद सदैव बनाएं रखें, कोटी कोटी धन्यवाद गुरुदेव। 🌹 शिव शरणं 🌹 🌹 गुरु शरणं 🌹

जैसे देवी कह रही हो इस साड़ी को पहनने के लिए. साड़ी के ऊपर हाथ रखते ही हाथ में हैवी ऊर्जा बॉडी में जा रही थी. ……… Ranita Halder, Kolkata.
4/7/2021,Rambha Apsara साधना की divya Anuvab…कल evening me mai puja k liye tayar ho rehi thi. मैं एक नॉर्मल ड्रेस पहन रही थी तब मेरी ध्यान साड़ी पर ले जाया गया. मेरी एक jaamdani साड़ी जो deep पिंक और गोल्डन जरीवाला काम था उसकी तरफ देखते ही मेरी शरीर में बहुत ही urja chhane लगी. जैसे देवी ने कह रही हो is साड़ी को पहनने के लिए. साड़ी के ऊपर हाथ रखते hi हाथ में हैवी ऊर्जा बॉडी में जा रही थी. Mai bho साड़ी पहन ली शाम को पूजा के समय जैसे Devi कह रही हो कि मैं यहां पर हूं.मेरे लिए हो पास में आंसून बिछाना. मैं मेरी आसन पर बैठ गई पास में देवी के लिए आसन लगाई आसन के तरफ देखते ही शरीर में हैवी ऊर्जा फिल करने लगी. काल में शाम की पूजा की बात अप्सरा मंत्र जप करना शुरू करी. कल निरदिशत टाइम से 10 मिनट पहले ही मंत्र जाप सुरु किया. कॉल पहली बार मंत्र जाप में अलौकिक एहसास हुई. 😊जैसे मैं कोई साउंड रिकॉर्डिंग पर नहीं बल्कि गुरु जी की साथ ही बैठी हूं और गुरु जी के साथ मंत्र जप कर रही हु. पूरा मंत्र जप के दौरान जैसे गुरु जी मुझे गाइड कर रहा है. कल मैं जैसे कुछ हल्की नींद में चली गई थी और बहुत सारी दिव्य अनुभव हो रही थी. हल्की नींद गहरी ना हो पाय इसलिए गुरु जी के आवाज बार-बार मुझे सचेत कर रहे थे. जब भी मैं गहरी नींद में जाने के पधार पर थी उसी समय…..समय ही गुरु जी के वॉइस टोन मुझे सचेत कर रहे थे. हल्की नींद और गहरी नींद में जो बिल्कुल परफेक्ट बैलेंस कोर रहे थे. धन्यवाद प्रणाम गुरूजी 🙏🙏. कल मुझे बहुत सारी दिव्या अनुवाब हुई है……. पहले गणेश जी को सिंहासन पर बैठी हुई दर्शन हुई साथ में बहुत सारे सेविका गन थी. उसके बाद एक सफेद घोड़ा मेरी तरफ दौड़ के आ रही है दर्शन हुए. एक शेर दिखाई पड़ी. बीच-बीच में दोनों पैर इधर-उधर चल रही थी दर्शन हो रही थी. बार-बार पैरों की दर्शन हो रही थी. बहुत सारी सफेद घोड़ा रथ की रस्सी से जुड़ी हुई थी जो मेरी तरफ दौड़ के आ रही थी darsan hui. एक कोई जोगिनी कन्ना जैसी देवी की दर्शन हुई. साधना के बीच बीच में एक आंखें मुझे lagatar देख रही थी. एक बार दो आंखें भी दिखाई पड़े. माता काली की दर्शन हुई. एक कन्ना जिसका रंग शिमला varn की thi दोनों हाथ में सफेद फूल की माला और गले में सफेद फूल की माला पहनी हुई थी दर्शन हुए. कई देवियों की नृत्य रातो मुद्रा में दर्शन हुए. बार-बार पैरों की दर्शन हो रही थी. एक सुन्दर सी पहाड़ों पर हनुमान जी साधना रातों दर्शन हुई बहुत ही सुन्दर और दिव्या लग रह थे. काल मेरी स्वाधिस्ठान चक्र पर रह रह कर ऊर्जा प्रवेश कर रहे थे. एक गुदगुदी सी फीलिंग हो रही थी. इसके लिए पूरे शरीर में सिहरन हो रही थी.काल श्रीदेवी दीपिका, पादुकोण को दिखाई पड़े. कॉल” B”अल्फाबेट बार बार दिखाई पड़ रहे थे. अग्नि की सलाहका से कुछ लिखाई दिखाई पड़ी पर मैं समझ नहीं पाई. कल दोपहर में साधना की रूम से बहुत ही खूबसूरत खुशबू निकल रही थी. जो रूम से बाहर पर भी धीमी धीमी आ रही थी. येलो और पिंक रोज ढेर सारे दिखाई पढ़े. कॉल रंभा देवी की सुंदर सी केस विन्यास पीछे की तरफ से दिखाई पड़ी. पर देविका मुख मंडल नहीं दिखाई पड़ी. काल देवी की अलग से एहसास नहीं हुई. देवी से कोई बात भी नहीं हो पाई. मैं देवी से बात करने के लिए बहुत ही उत्सुक हु. गुरुजी मेरी साधना कौन सी दिशा पे जा रही है कृपया मार्गदर्शन करें🙏🙏🙏 अपनी कृपा आशीर्वाद सदाही बनाए रखें. कोटि-कोटि प्रणाम धन्यवाद गुरु जी🙏🌟 राम-राम प्रणाम. रानीता हलदर. कोलकाता🙏🙏🙏

Advertisement