ज्योतिष संजीवनी: घर में उर्जा कुंड की स्थापना से बात बात पर होने वाली कलह खत्म हुई
सुशील कुमार, सीतामढ़ी, बिहार
राम राम गुरु जी कोटि कोटि प्रणाम गुरुदेव आपके आशीर्वाद से मैं एक घर की वस्तु ऊर्जा को शोधन किया।उस घर मे रोज परिवारिक कलह होता रहता था बात बात में लड़ाई ,तनाव, मैं उस घर के बीचों बीच में ब्रह्म कुंड का पहचान एक सिक्का रख का किया।जब मंत्र जप रहा था तो लगा कि धरती के अंदर से गरज की आवाज अजीब सी आ रही थीं।अपने आप मन मे विचार आ रहा था कि और शोधन की जरूरत है मैं और किया।आज उस घर के सभी लोग आपस में खुश रहते हैं। गुरुदेव ये सब आपके द्वारा सिखाया गया अनमोल ज्ञान का मैं उपयोग किया हु।गुरुदेव आप मुझ पर अपना आशीर्वाद सदा सर्वदा बनाये रखें। शिव शरणम। गुरु शरणम।
ज्योतिष संजीवनी विद्या: चमत्कारिक परिणाम मिले
-मंजुला शर्मा, पटना, बिहार.
राम राम गुरूजी 💐🙏🏻 गुरूजी मै टूर मे थी मुंबई अपने बेटे के घर जो की फ्लैट है, वहां नार्थ मे दरवाजा है, जो बंद रहता है, एक भी खिड़की नहीं है, अतः जब घर मे कोई नहीं था, बाहर गए थे तब मैंने नार्थ मे एक बड़ी खिड़की का निर्माण किया क्लास मे बताये विधि के अनुसार, मंत्र जाप पूरा होते होते ठंडी हवा जैसी मुझे महसूस हुयी, मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई, फिर सभी को धन्यबाद दिया, मै ये बात अपने बेटे को नहीं बता पायी औऱ भूल गयी, दूसरे दिन उसका फ़ोन आया की घर मे बहुत पॉजिटिविटी है औऱ वो भी अपने काम मे बहुत फोकज्ड है, मै रोज उसे सक्तिपात करती हु तो मैंने कहा की सक्तिपात का नतीजा है, उसने कहा की ये बहुत अलग एनर्जी है, जो आज तक फील नहीं हुआ था, तब मुझे यह याद आया,मैंने उसे खिड़की वाली बात उसे बताई तो उसने कहा की ये मिरेकल है, बहुत बहुत accha है ये नार्थ की एनर्जी, मेरी खुशी कई गुना बढ़ गयी, मुझे कोई संदेह नहीं था पर परिणाम खुद सबूत देकर विश्वास को पुख्ता कर देते है,जो नहीं भी मान रहे होते हैँ वो भी मान जाते है. गुरूजी इस समय मेरी आँखों मे आपके प्रति कृताग्यता के आँशु हैँ, आपकी दी हुयी विद्या अतुलनीय है, हमलोगो के लिए आपका प्रेम औऱ मेहनत की भी कोई सीमा नहीं है, आपके चरणों मे कोटि कोटि नमन औऱ ह्रदय से धन्यबाद, शिवगुरु को नमन औऱ धन्यबाद, शिवशरणम् 💐🙏🏻
ज्योतिष संजीवनी: ब्रह्म स्थान पर उर्जा कुंड निर्माण से काम की रुकावटें हट गई
डॉ विश्व ज्योति चौहान (मुम्बई) १७-७-२०२१
राम राम गुरुजी ज्योतिष संजीवनी :- नये घर के काम मे बार बार रुकावट दूर हो कर शांती से काम होने लगा। मेरे न्यू घर में एक महीने से बार बार काम को कोई न कोई रोक रहा था मैं बोहोत ज़्यादा परेशान थी फिर परसों मैं वहाँ जाकर मेरी फ़्लैट में ब्रह्म स्थान में ब्रह्म कुंड की स्थापना की जब मैंने 10मिनट की जाप किया तो वहाँ ऐसा लगा की और एनर्जी की ज़रूरत है मैंनेदस मिनट और जाप किया आज तीन दिन हो गए हैं वहाँ शान्ति है और निर्विघ्न कार्य हो रहा है गुरुजी ये सब आपकी कृपा से हो रहा है ऐसे अनमोल ज्ञान प्रदान करने के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम कोटि कोटि धन्यवाद 💐🙏💐