संजीवनी शक्तिपात और सर्जरी के प्रयोग

संजीवनी शक्तिपात: 2 महीने से अटकी सैलरी मिली, स्किन डिसीज़ में लाभ हुआ
नीरजा,नोएडा

राम राम गुरुजी। आपके द्वारा बताई गई संजीवनी शक्तिपात से कल एक व्यक्ति की 2 महीने की अटकी सैलरी को निकालने की खुशखबरी प्राप्त हुई है। उस परिवार में खुशियों के लिए आपका ,भगवान शिव का धन्यवाद।अपनी एक स्टूडेंट को मैने मृत्युंजय शक्तिपात सिखाया ,उसको अद्भुत परिणाम मिल रहा है । सबसे ज्यादा फायदा उसको अपनी त्वचा रोग में मिला है और दूसरा वह पहले non veg खाना खाती थी ..परन्तु शक्तिपात के बाद उसका non veg खाने से मन हट गया। कभी वो खाती भी है तो उसको स्किन पर समस्या हो जाती है। मैंने एक दिन आपके द्वारा बताए गए विशेष शक्तिपात भी उसपर किया था । उस दिन उसे अपने french language से जुड़ा बड़ा प्रोजेक्ट करने को मिला है।
गुरुजी अभी और लोगो पर ऐसे ही उनके विभिन्न कार्यो की सफलता हेतु शक्तिपात कर रही हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्दी ही और खुशखबरी भी आपको सुनाउँगी। आशीर्वाद ,कृपा के लिए हार्दिक हार्दिक धन्यवाद

संजीवनी सर्जरी के अभ्यास की अनुभतियाँ सार्थक दिशा में
(कल संजीवनी सर्जरी Level 3 की दूसरी क्लास है। इस बीच Level 3 क्लास के अभ्यास में कुछ साधकों को सार्थक अनुभूतियां होने लगी हैं। उनमें से एक साधक कुमुद की अनुभति शेयर कर रहे हैं, ताकि अन्य साधक अपनी स्थिति की समीक्षा कर सकें।) राम राम गुरु जी💐🙏🏻कुमुद ,रायपुर,दिनांक. 14.7.21प्राणायाम के बाद एक व्यक्ति के अनाहत चक्र को हथेली पर बुलाई।पुरा गोल चक्र नहीं दिखा सिर्फ एक भाग पर लाईट जैसे दिख रहा था।बाकी का भाग नहीं दिखा।। दिनांक15.7.21प्राणायाम के बाद एक व्यक्ति के अनाहत चक्र को बुलाई।पीले गोल रौशनी में आरेंज कलर को मिक्स होते दिखा लेकिन दोनों के कण अलग अलग थे।। दिनांक 16.7.21आज अनाहत चक्र को देखने में देर लग रहा था।सफेद रौशनी गोल घुमते हुए बस दिखा। दिनांक 17.7.21आज अपने बड़े शरद भाई के अनाहत चक्र को बुलाई।हथेली बहुत ही हल्का हो गया, जैसे मेरी हथेली नहीं है।और आने मे झिझक हो।मुझे लगा।देर बाद चक्र चलते तो दिखा लेकिन काला धुआं, बादल जैसे आ आकर निकल जा रहे थे।धन्यवाद गुरु जी, कोटि कोटि प्रणाम।💐🙏🏻

Advertisement